लोकेशन आलोट जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
इंग्लिश इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस की धूम: नौसेना के जांबाज ने फहराया तिरंगा
इंग्लिश इंटरनेशनल स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और राष्ट्रभक्ति के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय नौसेना में सेवारत महिपाल सिंह झाला ने विद्यालय प्रांगण में तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।नन्हे घोष दल ने किया स्वागत, महापुरुषों की दिखी झलक
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों के घोष दल (बैंड) की सुमधुर प्रस्तुति के साथ हुआ। बैंड की थाप और कदमताल के बीच अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छोटे बच्चे महापुरुषों के वेश मे आए, जो आकर्षण का केंद्र रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीयता से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अनुभवों से भरी प्रेरणा: नौसेना में शामिल होने का आह्वान
महिपाल सिंह झाला ने अपने संबोधन में भारतीय नौसेना के चुनौतीपूर्ण और गौरवशाली अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भारतीय नौसेना का हिस्सा बनकर राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करनी चाहिए।
संस्कृति और संस्कारों पर जोर
विशिष्ट अतिथि गोपाल दुबे ने बच्चों को सत्य और ईमानदारी के मार्ग पर चलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की विश्व में विशिष्ट पहचान है, जिसे संजोए रखना नई पीढ़ी की जिम्मेदारी है। वहीं समाजसेवी किशन सिंह सोलंकी ने बच्चों के भविष्य पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो उन्हें मोबाइल की लत से दूरी बनानी होगी।
डिजिटल चुनौतियां और शिक्षकों का समर्पण
विद्यालय के प्राचार्य लखनलाल मालाकार ने आधुनिक युग की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स बच्चों के विकास में बाधक बन रही हैं। इनसे दूर रहकर ही विद्यार्थी अपनी एकाग्रता को बनाए रख सकते हैं।
समारोह को सफल बनाने में शिक्षक हरीश मालवीय, रुद्राक्ष शर्मा, राकेश शर्मा, संगीता जांगलवा, राधिका द्विवेदी, अंशिका काला का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन गीतिका द्विवेदी ने एवं आभार यशोदा मालाकार ने माना।
फोटो,
