जिला ब्यूरोचीफ, शैलेन्द्रसिंह बारडोली गुजरात
मांगरोल तहसील के हथोड़ा गांव में आग लगने की घटना
पात्रा में एक झोपड़ी में बने गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचे अग्निशामक दल ओर कोसंबा पुलिसगोदाम में भी उतनी बड़ी मात्रा में कागज जमा था की बुझानेमे अग्निशमन विभाग के जवानो ने सतत् पानी छिड़क ने पर भी आगे ने तेज हवा के कारण विकराल रूप ले लिया
अज्ञात कारणों से गोदाम में आग लग गई पलक झपकते ही, पत्तों से बनी झोपड़ी समेत पूरा गोदाम जलकर राख हो गया।सुमिलोन समेत दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।आग पर काबू पाने के लिए शाम तक प्रयास प्रयास जारी रहा कोई जान हानि की खबर अभी तक नहीं मिली है
