लोकेशन आलोट
जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
श्री महावीर विद्यालय, आलोट में बसंत पंचमी, मां सरस्वती जयंती एवं पराक्रम दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
बसंत पंचमी, मां सरस्वती जयंती (अवतरण दिवस) एवं भारत माता के महान सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती (राष्ट्रीय पराक्रम दिवस) के पावन अवसर पर श्री महावीर विद्यालय, आलोट में हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं अधिवक्ता श्रीमती वंदना शुक्ला (ताल), मोहनखेड़ा तीर्थ ट्रस्टी श्री मांगूसिंह जी पामेचा तथा महावीर विद्यालय समिति के सचिव श्री सिरेमल जी भंडारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय में विद्यारंभ संस्कार भी संपन्न कराया गया। नवीन प्रवेश लेने वाले बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर, तिलक लगवाकर एवं मुंह मीठा कराकर औपचारिक रूप से शिक्षा जीवन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा घर से लाए गए फूल एवं प्रसाद मां शारदा को अर्पित किए गए।
मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना शुक्ला ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को परिश्रम, विनय, मधुर वाणी, व्यवहार कुशलता, प्रेम और आत्मिकता को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने उन्हें भारत माता का महान सपूत बताया और सभी को राष्ट्रीय पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक श्री राहुल सोनी ने किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी पीले परिधान में उपस्थित रहे, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण हो गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज शर्मा, श्री नवीन खेतरा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा। अंत में माध्यमिक विभाग प्रमुख श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
बसंत पंचमी उत्सव, मां सरस्वती जयंती एवं राष्ट्रीय पराक्रम दिवस का यह संयुक्त कार्यक्रम सभी के सहयोग से अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रहा

