महाराष्ट्र: जिला स्तरी शरीर श्रेष्ठ स्पर्धा का आयोजन केशरी मल कन्या विद्यालय शिवा जी चौक में संपन्न हुआ
ttn24 ke maharastra chief buero अगम श्रीवास्तव
महाराष्ट्र के राज्य मिनिस्टर व वर्धा, भंडारा जिले के पालक मिनिस्टर डॉ. पंकज राजेश जी भोयेर जी के जन्म दिन पर युवा एकता क्रिडॉ मंडल (फिटनेस एरेना जिम वर्धा के सौजन्य से वर्धा जिला स्तरी शरीर श्रेष्ठ स्पर्धा का आयोजन केशरी मल कन्या विद्यालय शिवा जी चौक में संपन्न हुआ।जिसके मुख्य अतिथि अपने जमाने के टॉप हीरो गोविंदा जी ने डांस कर के सभी दर्शकों का दिल जीत लिया
इस प्रतियोगिता में रेहान अली को पहला स्थान की एक लाख इक्यावन हजार की प्राइज व कप प्रदान किया गया ७० से७५ केजी की प्रतियोगिता में नीरज सिंघतीवार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ (
