हरदोई थाना मल्लावां के गांव इसरापुर तेरवा कुल्ली मे युवक के साथ हुई मार पीट पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई। मल्लावां थाना अन्तर्गत इसरापुर मजरा तेरवा कुल्ली गांव में गाली-गलौज के विरोध पर युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गांव निवासी कुलदीप सिंह पुत्र स्व. विशेष सिंह के अनुसार, 11 जनवरी की शाम करीब 8 बजे वह अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान गांव का ही एशू सिंह पुत्र संजय सिंह वहां पहुंचा और बेवजह गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर आरोपी ने लात-घूंसे व डंडे से मारपीट कर दी, जिससे उसे चोटें आईं।
आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत मल्लावां कोतवाली में दर्ज कराई है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
