मल्लावां मौनी अमावस्या पर मेहंदी घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब हजारों श्रद्धांलुओ ने गंगा में आस्था की लगाई डुबकी, प्रशासन रहा मुस्तैद।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां हरदोई मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार को मेहंदी घाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही हर-हर गंगे के जयघोष के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मान्यता है कि मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी पापों का नाश होता है।सूर्योदय से पूर्व ही मेहंदी घाट और आसपास के क्षेत्रों में यहां तक कन्नौज सीतापुर हरदोई तथा अन्य जनपदों से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन भी किया गया जिससे भारी वाहनों का गंगा तट पर जा रहे मार्गो में कोई अवरोध उत्पन्न न होने पाए। घाट पर पुलिस बल, गोताखोरों और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई थी। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मौनी अमावस्या को लेकर पहले से ही विशेष तैयारियां की गई थीं। साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
दिन चढ़ने के साथ ही घाट पर भीड़ और बढ़ती गई। श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक स्नान कर धर्म लाभ अर्जित किया। देर शाम तक गंगा स्नान का क्रम जारी रहा।
