लोकेशन आलोट
जिला संवाददाता डॉ सुनील चोपड़ा
अष्टापद तीर्थ से छरि पलीत पैदल संघ 40 दिनों में पहुंचा पालीताणा तीर्थ
रतलाम जिले के अष्टापद जैन तीर्थ से तीर्थ प्रेरिका श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्रीजी की प्रेरणा से 40 दिनों तक 600 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 15 जनवरी को पालीताणा तीर्थ आचार्य श्री जिन पीयूष सागर सुरेश्वर जी एवं श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्रीजी की निश्रा में 50 से अधिक साधु साध्वी मंडल एवं कई आराधकों के साथ पहुंचा। इस दौरान 7 ममुक्षु तथा 35 संघपति की उपस्थिति में ध्वजा के साथ हर्षोल्लास के साथ निकाला गया । तीर्थ की तलहठी पर स्पर्शना कर दर्शन किए, उसके बाद समोसारण में संघपति के माल का कार्यक्रम विधि विधान के साथ आचार्य श्री जिन पियूष सागर सुरेश्वर जी की निश्रा में हुआ ।संघपति के बहुमान का लाभ मांगीलाल कानूनगो सांचौर ( मुंबई) द्वारा लिया गया । इस दौरान अष्टापद तीर्थ के सचिव रविंद्र सिंह श्रीमाल को तीर्थ भक्ति भास्कर पद से अलंकृत किया वही देश भर से आए खरतरगच्छ संघ के पदाधिकारी ने सम्यक सागर रत्न को आचार्य श्री की पदवी देने की करीब 5 000 श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति में आचार्य श्री से विनती की, शाम को भक्ति भावना का कार्यक्रम आयोजित हुआ और सुबह 4:45 पर सात मुमुक्षु भाई बहनों की दीक्षा का कार्यक्रम हुआ ।
आचार्य श्री ने विधि विधान से उन्हें ओंघा भेटकर दीक्षा करवाई । इसके बाद आचार्य श्री एवं साधु साध्वी मंडल की उपस्थिति में आदिनाथ दादा के दरबार में पहुंचकर विधि विधान के साथ मुख्य संघपति भूपेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार चिपड परिवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।
दीक्षा लेकर इनका हुआ नूतन नाम संयम संग्राम 20 में मुमुक्षु दिनेश काकरिया, नूतन दीक्षित नाम मुनी सिद्धत्व रत्न सागर, मुमुक्षु विधान काकरिया नूतन दीक्षित नाम, मुनी सुतीर्थं रत्न सागर, मुमुक्षु अनामिका काकरिया नूतन दीक्षित नाम साध्वी आत्मर्थं निधि, मुमुक्षु सविता वोहरा नूतन दीक्षित नाम साध्वी सत्यार्थ निधि, मुमुक्षु हर्षदा काकरिया नूतन दीक्षित नाम साध्वी हितार्थ से निधि, ममुक्षु मुस्कान सेठिया नूतन दीक्षित नाम साध्वी गितार्थ निधि, ममुक्षु पूर्वी दो डोषी का नूतन दीक्षित नाम साध्वी परमार्थ निधि, नूतन मुनि आचार्य श्री जिन पीयूष सागर श्री जी के शिष्य बने एवं नूतन साध्वी श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्री जी की शिष्या बनी ।
कार्यक्रम के दौरान अष्टापद जैन तीर्थ ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष जयंतीलाल दख, सचिव रविंद्र सिंह श्रीमाल, कोषाध्यक्ष मनीष कोचर, आदर कुमार भंसाली, पुष्पा सिंह, आजाद सिंह ढढ़ढा, नितेश बांठिया , सरदार मल चौरड़िया, पंकज मेहता, विवेक भंसाली, सुरेश डोषी, महेंद्र चोपड़ा, सुनील चोपड़ा, विपुल दख, अभय सेठिया के साथ ही सांचौर श्री संघ, सूरत, मालेगाव श्री संघ चोट्टन श्री संघ धूलिया श्री संघ प्रतापगढ़, श्री संघ रतलाम, जावरा श्री संघ के साथ ही देश भर के अनुयायी की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ ।

