*जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पार्टी कार्यालय का उद्घाटन*
*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश - मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पीयूष त्रिवेदी, युवा जिलाध्यक्ष, जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पार्टी कार्यालय का उद्घाटन विराट मार्केट, विराट खंड १ में प्रदेश प्रधान महासचिव कुँवर ब्रिजेश सिंह राजावत ने किया।*पार्टी कार्यालय खोलने का उद्देश्य:*
युवा जिला अध्यक्ष पीयूष त्रिवेदी ने बताया कि पार्टी कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि आम लोगों को जोड़कर पार्टी के संगठन को मजबूत करना और लोगों की समस्याओं को सुनना और उसको दूर करना है।
*जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पार्टी का इतिहास:*पीयूष त्रिवेदी ने कहा कि जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने नवंबर 2018 में पार्टी बनाई थी, जिसे 7 वर्ष पूरे हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों में वार्षिक एवं समीक्षा बैठक गोपाल भैया की अध्यक्षता में हो चुकी है।
*शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान:*
पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव कुंवर बृजेश सिंह राजावत ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समस्याओं को दूर करने की बात कहीं एवं 2027 के चुनाव लड़ने के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयारी में लग गई है।
पार्टी कार्यालय के उद्घाटन पर प्रदेश प्रधान महासचिव कुमार बृजेश सिंह राजावत, युवा जिला अध्यक्ष पीयूष त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह, जिला प्रधान महासचिव अमोद सिंह, युवा जिला अध्यक्ष हरदोई रोहित सिंह सहित सभी कार्यकर्ता कार्यालय के उद्घाटन पर उपस्थित रहे।


