Etawah News: जसवंतनगर में सेवा मकर संक्रांति पर संस्था द्वारा कराया गया खिचड़ी प्रसाद वितरण
रिपोर्ट एम एस वर्मा मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: सूर्य के उत्तरायण होने और दान–पुण्य के महापर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नगर की स्वयंसेवी संस्था जन सन्देश जागरूकता सेवा समिति द्वारा मोहल्ला लुधपुरा में खिचड़ी प्रसाद का भव्य वितरण किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त करने का माध्यम भी रहा।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन किया गया अन्नदान अक्षय पुण्य प्रदान करता है। इसी सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए संस्था ने पूरे श्रद्धाभाव से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया, जिसमें नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने एक साथ प्रसाद ग्रहण कर सामाजिक समरसता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक आकाश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति और पौराणिक परंपराएं जीवंत रहती हैं। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने, सेवा और त्याग की भावना को जागृत करने का अवसर है। ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे सनातन धर्म की जड़ों को और अधिक सुदृढ़ करते हैं। इसी उद्देश्य से जन सन्देश जागरूकता सेवा समिति समय-समय पर समाजहित और संस्कृति संवर्धन से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है और भविष्य में भी करती रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सचिव बबलू, राष्ट्रीय महासचिव पंकज कुमार, प्रदेश संयोजक प्रिंस आनंद, जिला सचिव पारस राजौरिया, समाजसेवी गौरव कुमार, प्रतीक यादव, प्रियांशी, स्नेहा, आरना, दीपक कुमार, मंगलेश, बादल कुमार, निखिल, विपिन, विकास, संजू, विनय के साथ साथ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सेवा भाव से सहयोग करते हुए आयोजन को सफल बनाया।
