सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
सामाजिक संगठन ने वृद्ध जानो को वितरित किये उपकरण
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के तेलियानी ब्लॉक के भरहरा ग्राम सभा में सरला कालेज जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित रामा वृद्धाश्रम एवं भिक्षुक आश्रम में सामाजिक अधिकारिता शिविर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें वृद्ध/ दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया । जिसमें अयाह शाह विधयाक विकास गुप्ता ने मुख्य अतिथि ले रूप के पहुंचकर वृद्धों जनों व वृद्ध दिव्यंगों को सहायक व जरूरी उपकरण वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं अर्पित किया ।वहीं इस कैंप में विकलांग एवं वरिष्ठ वृद्ध जनों ने उपकरण पाकर उनके चेहरे खिल उठे और सभी वृद्ध जनों में खुशी देखने को मिली।
सामाजिक अधिकारिता शिविर वरिष्ठ नागरिकों के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने कहा सामाजिक सहयोग से हमारे बुजुर्गो को उनके उपयोगी सामान दिए गए हैं इस तरह ले कार्यक्रम अन्य जगहों पर भी होना चाहिए। वृद्धावस्था /वृद्धजनों में उपकरण।वितरण समारोह में उपस्थित प्रधान जी आसलपुर बुद्ध प्रकाश मौर्य, सुकेती प्रधान जी, प्रकाश गुप्ता, दिनेश खलीफा सभासद, जगेंद्र लोधी, मोर्चा भाजपा ,समाज कल्याण पर्यवेक्षक सुशील गुप्ता, क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेंद्र सिंह, लेखपाल अजीत मौर्य, स्लिमिको अधिकारी बृजेश शुक्ला जी, अन्य ग्राम वासियों रहे।


