आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
23 जनवरी 2026
हेडिंग
*नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया गया राष्ट्रीय मॉकड्रिल का आयोजन*
एंकरझांसी।आप सभी को बताते चले की आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस पर आपातकालीन स्थिति से बचाव व जागरूकता हेतु भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय मॉकड्रिल का आयोजन आज 23 जनवरी 2026 को झांसी स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में जिलाधिकारी /नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मृदुल चौधरी के नेतृत्व, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, एस पी आर ए डॉ अरविंद , नगर मजिस्ट्रेट/ प्रभारी नागरिक सुरक्षा प्रमोद झा के संयोजन में किया गया। जिसमें ब्लैक आउट मॉकड्रिल साय ६ बजे से ६:१०के बीच में हुआ इसके लिए पुलिस लाइन व आसपास के क्षेत्र के समस्त औद्योगिक ,व्यावसायिक प्रतिष्ठानो, चौराहो, सड़कों
घरों एवं वाहनो आदि की रोशनी प्रतिबंधित करते हुए सफलतापूर्वक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें 2 मिनट तक ऊंची नीची आवाज में सायरन बजाकर आपात स्थिति का अलर्ट कर नुकसान का आकलन करते हुए नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना देते हुए सुरक्षित स्थानों पर शरण लेते हुए अग्निशमन कार्मिकों द्वारा आग़ पर नियंत्रण कर नागरिक सुरक्षा के वार्डेनों द्वारा घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर एंबुलेंस तक पहुंचाया। जिसमें नागरिक सुरक्षा के वार्डेनों द्वारा फायरमैन लिफ्ट, ब्लैंकेट लिफ्ट, टू हैंड शीट,सी पी आर, आदि का प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा की टीम लीडर घटना नियंत्रण अधिकारी प्रगति शर्मा व फायर टीम के लीडर मोहम्मद फैजान रहे,।
उक्त मॉकड्रिल में वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक सुनील कुमार सिंह ,प्रभारी सहायक उप नियंत्रक सुमित गौर, चीफ वार्ड आनंद सक्सेना प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन विनय सिजरिया, अंबिका श्रीवास्तव, अतुल अग्रवाल आदि अधिकारीगण व बड़ी संख्या में वार्डन उपस्थित रहे।
कैमरामैन शिवम् के साथ आनन्द बॉबी चावला की विशेष रिपोर्ट झांसी।
