बसंत पंचमी पर आस्था का सैलाब: पांचाल घाट पर 8000 श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी ।
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग......
सुबह 4 बजे से ही शुरू हुआ स्नान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांचाल घाट पर स्नान का सिलसिला शुक्रवार तड़के 4 बजे से ही प्रारंभ हो गया था। दोपहर 12 बजे तक करीब 8000 श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे। 'मेला श्री राम नगरिया' के चलते यहाँ कल्पवास कर रहे हजारों संतों और कल्पवासियों ने भी इस विशेष अवसर पर गंगा स्नान किया।
घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामभीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे:
* निगरानी: पुलिसकर्मी दूरबीन की मदद से पूरे घाट क्षेत्र पर नजर बनाए हुए थे।
* बैरिकेडिंग: श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए नदी में बैरिकेडिंग की गई थी।
* अलर्ट: तैनात पुलिस बल सीटी बजाकर लगातार लोगों को गहरे पानी के प्रति जागरूक करता रहा।
धार्मिक अनुष्ठानों का रहा जोर
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट पर दान-पुण्य किया। कई परिवारों ने इस शुभ दिन पर बच्चों का मुंडन संस्कार कराया, तो वहीं कई स्थानों पर सत्यनारायण की कथा का आयोजन भी देखा गया।
श्रद्धालुओं ने की व्यवस्था की प्रशंसा
बढ़पुर से आए संजय कुमार मिश्रा और गोरखपुर से आए मुन्ना लाल जैसे श्रद्धालुओं ने घाट की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। श्रद्धालुओं का कहना था कि गंगा का जल स्वच्छ और निर्मल है और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के कारण स्नान करने में कोई असुविधा नहीं हुई।

