रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
सम्पूर्ण अरावली प्रजापति समाज की एकता एवं प्रगति हेतु एक चिंतन बैठक का आयोजन के.एन. द्वारा किया गया
मैं अरावली प्रजापति समाज हूं अरावली जिले की सर्वोत्तम शिक्षा का मुख्य उद्देश्य मोडासा में जिला स्तरीय समाज भवन शिक्षा भवन का निर्माण करना था ताकि समाज की सभी युवतियां सामान्य शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की शिक्षा प्रजापति समाज भवन में प्राप्त कर सकें और साथ ही पूरे जिले में विभिन्न परगनों को एक ही स्थान पर आयोजित किया जा सके ताकि समाज की एकता और संगठन एक हो जाए और अलग-अलग मंडल बन जाएं, प्रजापति (कुम्हार) समाज की बेटियां और बेटे एक दूसरे के साथ जुड़ जाएं और पूरे जिले में प्रजापति समाज की एकता मजबूत हो सके। और मजबूत. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि सभी मंडलों में होने वाली विभिन्न सामूहिक शादियों को बचाया जाएगा और एक मजबूत क्रांति और हरियाली के माध्यम से संपूर्ण प्रजापति समाज को मजबूत किया जाएगा। एक विचार विमर्श बैठक आयोजित की गई...
समाचार शीर्षक.अरावली प्रजापति समाज की विचार गोष्ठी आयोजित, समाज के नये लोगो का अनावरण...
