Aquittal Appeal से संबंधित बैठक संपन्न।
थाना ठाकुरगंगटी
राजकुमार किशोर
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त , गोड्डा श्रीमती अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक , गोड्डा श्री मुकेश कुमार की अध्यक्षता में*Aquittal Appeal (दोषमुक्ति के विरुद्ध अपील) से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आहूत गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिले में विभिन्न न्यायालयों में पारित दोषमुक्ति आदेशों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन मामलों में साक्ष्यों, तथ्यों एवं विधिक प्रावधानों के आधार पर अपील की प्रबल संभावना है, उन सभी मामलों में समय-सीमा के भीतर सक्षम न्यायालय में Aquittal Appeal दायर करना सुनिश्चित किया जाए।*
उपायुक्त ने अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी दोषमुक्ति मामलों की सूचीबद्ध समीक्षा कर ठोस आधार वाले मामलों की पहचान करें।अपील योग्य मामलों में केस डायरी, साक्ष्य, गवाहों के बयान एवं न्यायालयीन टिप्पणियों का समुचित परीक्षण कर त्वरित कार्रवाई करें।अपील दायर करने में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो, इसके लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
गंभीर अपराधों, महिलाओं/बच्चों से संबंधित मामलों एवं जनहित से जुड़े प्रकरणों को प्राथमिकता दी जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि न्यायिक प्रक्रिया में जनविश्वास बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, अतः Aquittal Appeal से संबंधित मामलों में विधि-सम्मत, पारदर्शी एवं त्वरित कार्रवाई की जाए।बैठक के अंत में संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।*
बैठक में जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक लोक अभियोजक, संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं विधि शाखा के अधिकारी उपस्थित रहे।
