कैस्ट्रोल कंपनी के नकली मोबिल के विरुद्ध संयुक्त छापामारी,471.900 लीटर नकली मोबिल जप्त,एक अभियुक्त गिरफ्तार
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
पलामू(झारखंड)।लेक्सनोस आईपी कंपनी में पदस्थापित जांच अधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैस्ट्रोल कंपनी के नकली मोबिल का अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा है।इस नकली मोबिल के विक्रय से जहां उपभोक्ताओं को आर्थिक एवं तकनीकी नुकसान हो रहा है,वहीं कंपनी की साख को भी ठेस पहुंच रही है।प्राप्त सूचना के आलोक में दिनांक 06.01.2026 को लेक्सनोस आईपी कंपनी के जांच अधिकारी एवं हैदरनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी की गई।छापामारी के दौरान अमन ऑटोमोबाइल गैरेज, इस्लामगंज,थाना-हैदरनगर, जिला-पलामू के दुकान से कैस्ट्रोल कंपनी का कुल 471.900 लीटर नकली मोबिल विधिवत रूप से जप्त किया गया।इस कांड में संलिप्त पाए गए अमन ऑटोमोबाइल गैरेज के दुकान मालिक खुर्शीद आलम,उम्र-51 वर्ष, पिता-अरशद अली, ग्राम-इस्लामगंज, थाना-हैदरनगर, जिला-पलामू के विरुद्ध अवैध रूप से नकली मोबिल के विक्रय करने के आरोप में हैदरनगर थाना कांड संख्या-02/2026, दिनांक-06.01.2026, धारा 318(4)/349 बीएनएस एवं 63/65 कॉपीराइट अधिनियम (संशोधित)1957 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
•गिरफ्तार अभियुक्त•
1. खुर्शीद आलम, उम्र-51 वर्ष, पिता-अरशद अली, ग्राम-इस्लामगंज, थाना-हैदरनगर, जिला-पलामू।
•जप्त सामानों का विवरण•
1. Castrol Active (Grey Colour) 1 लीटर – 462 पीस
2. Castrol Power 1 (Gold Colour) 900 एमएल – 11 पीस
3. कुल मात्रा – 471.900 लीटर
•छापामारी दल•
1. हैदरनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी, रिजर्व गार्ड के जवान एवं लेक्सनोस आईपी कंपनी के अधिकारी/कर्मी।
पुलिस द्वारा अवैध एवं नकली उत्पादों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
