रजौन:डीआरडीए निदेशक ने स्वच्छता और आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की
मुकेश कुमार-स्टेट हेड-बिहार/झारखंड
बांका(बिहार)।जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए)के निदेशक की अध्यक्षता में बुधवार को रजौन प्रखंड मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)और आवास प्लस योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई।•स्वच्छता कार्यों में तेजी लाने के निर्देश•
बैठक के दौरान निदेशक ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों को आवंटित फंड की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित पंचायतों को निर्देशित किया कि प्राप्त राशि का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें और जल्द से जल्द उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी)कार्यालय को उपलब्ध कराएं।निदेशक ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्वच्छता से जुड़े सभी अधूरे कार्यों को एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया है।
•आवास सत्यापन में न बरतें ढिलाई•
आवास प्लस योजना की समीक्षा करते हुए निदेशक ने आवास सहायकों और सर्वेयरों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास सत्यापन का कार्य युद्धस्तर पर चलाकर शीघ्र पूरा करें।
सर्वे में पारदर्शिता बरतें ताकि पात्र लाभुकों को योजना का लाभ समय पर मिल सके।कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई प्रखंड स्तरीय अधिकारी,आवास सहायक और स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
.jpg)