रिपोर्टर शैलेंद्रसिंह बारडोली गुजरात
सुरत शहर अपराध शाखा ने नकली मांझा स्टीकर लगाके बेचने वाले के गोदाम से 41,29,611 लाख का मुद्दामाल बरामद किया सुरत शहर के वराछा पुलिस स्टेशन की हदमे आरण पर्व से पहले नकली अलग अलग ब्रांड कंपनीओ के स्टीकर मांझा रिल पर लगाके होलसेल दामों में बेचने वाले सुरत शहर की स्थानीय अपराध शाखा की चंगुल में फंसासुरत शहर पुलिस उपायुक्त अलोक कुमार ने शहर मे नकली चीजों बेचने वालों के खिलाफ कारवाही करने का आदेश जारी करते ही शहर के अपराध शाखा की टीम के हेड कॉन्स्टेबल सहदेव सिंह, करणसिंह, को खुफिया जानकारी के मुताबिक वराछा रोड स्थित सीजन स्टोर नामकी दुकान चलाने वाला नितिन हेमंत झालावाडिया का नज़दीक संतोषी नगर सोसायटी मे गोदाम से आरण पर्व अवसर पे मांझा रील नकली धागे से बनाके उन पर नामांकित कंपनी का स्टीकर लगाकर दुकान से बिक्री करते होनकी जानकारी से वराछा पुलिस के पी.एस.आई पी. वी सोलंकी और हरिसिंह भगवान सिंह, पृथ्वीराज सिंह, संजयसिंह, नीलेश भाई, वासुर भाई की पुलिस टिम के साथ अपराध शाखा कर्मियों ने गोदाम मेसे जांच के दौरान बड़े पैमाने पर नकली धागा, जानीमानी कंपनीओके स्टीकरों मिला पुलिसने नितिन झालावाडिया को गिरफ्तार करके वराछा पुलिस थाने में गुनाह दर्ज करके आगेकी जांच चल रही है

