Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

झांसी की चारों विधानसभा क्षेत्र में SIR का कार्य बेहतरीन, कार्य स्टेट एवरेज से बेहतर :- विशेष रोल प्रेक्षक

 आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।



 झाॅसी

दिनाॅक 26 दिसम्बर 2025



 *झांसी की चारों विधानसभा क्षेत्र में SIR का कार्य बेहतरीन, कार्य स्टेट एवरेज से बेहतर :- विशेष रोल प्रेक्षक*


 *डीईओ, डिप्टी डीईओ एवं ईआरओ के संग की बैठक, ली जानकारी*


 *विशेष रोल प्रेक्षक भारत सरकार ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ भी की बैठक और जानी हकीकत* 


 *कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे:- विशेष रोल प्रेक्षक*

झांसी। विशेष रोल प्रेक्षक जे वी एन सुब्रमण्यम संयुक्त सचिव नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार ने आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए इसे सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने तथा शुद्ध मतदाता सूची को बनाने पर जोर दिया।

    समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से जनपद की 04 विधानसभाओं में मृतक, शिफ्टेड तथा अनुपस्थित मतदाताओं की जानकारी प्राप्त की, उन्होंने गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन के कार्य और गणना प्रपत्र असंग्रहीत जैसे कि मृतक, स्थायी रूप से स्थानान्तरित, अनुपस्थित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की जानकारी ली।

     विशेष रोल प्रेक्षक ने बैठक के दौरान बताया कि जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर अन्तर्गत बहुत अच्छा कार्य किया है। SIR का कार्य चारों विधानसभाओं में स्टेट एवरेज से बेहतर है उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को बधाई दी। 

    SIR की समीक्षा करते हुए विशेष रोल प्रेक्षक ने कहा कि ऐसे मतदाता जिनका नाम वर्ष-2025 की मतदाता सूची में न होने से उनको गणना प्रपत्र नहीं प्राप्त हुए, उनसे फार्म-6 भरवाएं जाय। इसी प्रकार 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं को मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरवाये जाएं। 

    समीक्षा के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी ईआरओ को सतर्क और संवेदनशील होकर कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि नोटिस के दौरान अधिक सतर्कता से कार्य करें जो भी समस्या हो उसे जनता के समक्ष बेहतर ढंग से प्रस्तुत करें। कार्य में पारदर्शिता रहे इसे भी सुनिश्चित किया जाए।

    आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद में SIR के अन्तर्गत चारों विधानसभाओं में हुए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 904 मतदान केन्द्र,1601 मतदेय स्थल 1601 बीएलओ, 163 सुपरवाइजर एवं 24 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उक्त कार्य के लिए तैनात किए गए हैं। उन्होंने विशेष प्रकार पुनरीक्षण-2026 के अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में विद्यमान मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि कुल मतदाता 1577337 हैं।

अधिकारियों संग बैठक के पश्चात विशेष रोल प्रेक्षक ने समस्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल एवं राज्यीय राजनीतिक दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए झाँसी की सभी विधानसभा क्षेत्र में अच्छा कार्य करने की जानकारी दी।

    बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों से संवाद करते हुए उन्होंने मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं को शामिल करने के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा यदि गणना प्रपत्र प्राप्त कर लिया है और संबंधित मतदाता मौके पर नहीं है तो गणना प्रपत्र वापस कर दें और फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को जमा कर दें। नोटिस प्राप्त होने के बाद आप आयोग द्वारा निर्धारित 11 पहचान पत्रों की जानकारी देते हुए सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं।

 बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के विशेष रोल प्रेक्षक से अपनी समस्याएं एवं जिज्ञासाओं की जानकारी ली, जिसमें अभिषेक जैन भाजपा, बद्री प्रसाद त्रिपाठी भाजपा, सुश्री नीलम सिंह महानगर महासचिव आम आदमी पार्टी, प्रेम बाल्मीकी समाजवादी पार्टी, दीपेंद्र सिंह पटेल अपना दल, गिरिजा शंकर राय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री विनोद नायक बीएलए भाजपा, ब्रजेश चौधरी बीएसपी आदि सदस्यों ने अपने-अपने विचारों को रखा। 

     इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, अपर नगर आयुक्त राहुल यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी न्याय अरुण कुमार गौड़, ईआरओ बबीना अवनीश कुमार तिवारी, ईआरओ झांसी गोपेश तिवारी, ईआरओ मऊरानीपुर श्वेता साहू, ईआरओ गरौठा सुनील कुमार, एसडीएम टहरौली गौरव आर्या सहित प्रधान सहायक आर के पाल उपस्थित रहे।


आनन्द बॉबी चावला झांसी।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe