आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 26 दिसम्बर 2025
*विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत दर्जी ट्रेड के प्रशिक्षार्थियों को प्रदान की गई टूलकिट व प्रमाण पत्र
झांसी। उ०प्र० सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत गुरू शिष्य परम्परा के दृष्टिगत 11 ट्रेडो में 10 दिन का प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरान्त उन्हें रू0 4500/- मानदेय के रूप में तथा आर०पी०एल प्रमाणीकरण प्रमाण-पत्र व ट्रेड से सम्बन्धित टूलकिट प्रदान की जाती है, जिसका उपयोग कर वह अपना स्वयं का रोजगार/व्यवसाय प्रारम्भ कर सकें।आज विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत दर्जी ट्रेड के 200 प्रशिक्षार्थियों को उ०प्र० सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई। टूलकिट का वितरण मा० सदस्य विधान परिषद श्री रामतीर्थ सिंघल के कर कमलों से वितरण किया गया।
इस अवसर मा0 सदस्य विधान परिषद सिंघल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ०प्र० सरकार द्वारा जो टूलकिट उपलब्ध कराई गई है, उससे आप अपना व्यवसाय प्रारम्भ करें और इसको अपनी आजीविका का साधन अवश्य बनायें।
इस अवसर उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा अतुल कुमार पाण्डेय, सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को धन्यवाद व्यापित करते हुये कार्यकम का समापन किया। उक्त कार्यकम में मो० जहीर उद्दीन सिद्दीकी, सहायक आयुक्त उद्योग एवं अजय कुमार पस्तोर, सन्तोष कुमार, रामबाबू रायकवार, निधि हयारण आदि उपस्थित रहें।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।

