RND के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक त्यागी का सैकड़ों ब्राह्मणों ने किया जोरदार स्वागत
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित
RND की बैठक श्री अशोक मिश्रा निवासी दीनदयाल वाग के आवास पर हुई संगठन विस्तार पर खुलकर चर्चा हुई 'जय श्री परशुराम के नारों से गूंजा पांडाल ' बैठक उपरांत कादरीगेट पंकज अवस्थी के यहां RND महासचिव ने किया भोजन ।सैकड़ो लोगों ने भाजपा छोड़कर RND का दामन थामा जिनमें प्रमुख रूप से अभिषेक दुवे ' अनुज दुवे ' पंकज अवस्थी व उनकी टीम , अखिलेश अवस्थी , अशोक मिश्रा ' विजय त्रिपाठी ' विजय शुक्ला , आशू अवस्थी , राघवेन्द्र मिश्रा , विपिन अवस्थी , शिवेन्द्र वाजपेई व उनकी टीम ' आयुष तिवारी ' सचिन द्विवेदी ' आनन्द अवस्थी सहित लगभग 2 सैकड़ा ब्राह्मणों ने RND का दामन थाम लिया और महासचिव को आश्वासन दिया कि यदि RND हमारी आवाज़ बनेगी तो हम सब ब्राह्मण RND का कैडर वोट बनेंगे ।
अब हमको RND रूपी हमारा स्वयं का घर मिल गया है तो दूसरे घर में क्यों जाएंगे ।

.jpg)