Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

फर्रुखाबाद: ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की मीटिंग बुलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें, संसद-सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

 फर्रुखाबाद ब्रेकिंग 


रिपोर्ट सौरभ दीक्षित फर्रुखाबाद 


संसद-सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न


नेशनल हाइवे को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करायें


ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें


ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की मीटिंग बुलाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें

   दिनांक 30.12.2025 को मा0सासंद, लोकसभा श्री मुकेश राजपूत जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में संसद-सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। 


                    बैठक में उपस्थित एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत के द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार माह नवम्बर 2025 में जनपद में 44 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिनमें 27 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 34 व्यक्ति घायल हुये हैं। माह नवम्बर 2025 तक जनपद फर्रूखाबाद में 439 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिनमें 253 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 346 व्यक्ति घायल हुये हैं, इनमें से 287 सड़क दुर्घटनाओं में शामिल कम से कम एक वाहन दो पहिया है, जिसमें दो पहिया सवार 163 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 201 व्यक्ति घायल हुये हैं। 75 सड़क दुर्घटनाओं में शामिल दोनों वाहन दो पहिया थे, जिनमें 27 व्यक्तियों की मृत्यु हुई व 46 व्यक्ति घायल हुये। यातायात कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2025 में माह नवम्बर तक हिट एण्ड रन की 95 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 79 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं तथा 74 व्यक्ति घायल हुये हैं। वर्ष 2024 में हिट एण्ड रन की 66 दुर्घटनायें घटित हुई हैं, जिनमें 43 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी तथा 28 व्यक्ति घायल हुये थे।


                          जनपद फर्रूखाबाद में कुल 11 ब्लैक स्पॉट में से 08 राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी पर हैं। रोहिला चौराहा, बृहमहत्त स्मारक, तथा मसेनी चौराहा का जंक्शन डेवलपमेन्ट का कार्य अभी तक नहीं कराया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी का निर्माण कार्य 23-11-2024 तक पूर्ण होना था परन्तु वर्ष 2025 की समािप्त तक अपूर्ण है। राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी पर सड़क सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिक दुर्घटनाओं के दृष्टिगत मा0सांसद जी द्वारा बैठक में उपस्थित एनएचएआई के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वह नेशनल हाइवे को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करायें। इसके साथ ही मा0सांसद जी द्वारा शुकरूल्लापुर रेल ओवरब्रिज पर लगी लाइट को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये गये।          

  जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद फर्रूखाबाद में दिनांक 19.12.2025 से 17.01.2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ की रणनीति लागू की गयी है। क्षेत्राधिकारी-यातायात एवं जिला पूर्ति अधिकारी के साथ एआरटीओ जनपद के पेट्रोल-पम्पों पर बिना हेल्मेट लगाये पेट्रोल लेने वाले दोपहिया वाहनों के विरूद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करें।


                            बैठक में उपस्थित एआरटीओ द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 42481 चालान किये गये हैं तथा 187 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 18.92 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4155 चालान किये गये हैं तथा 1018 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 219.33 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त मा0 सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद फर्रूखाबाद में वर्ष 2025 में 265 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।


                        एआरटीओं के द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह का आयोजन दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक किया जायेगा। इस सम्बन्ध में परिवहन आयुक्त महोदया द्वारा पंचायती राज विभाग को ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये। मा0सांसद जी द्वारा ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने के निर्देश भी दिये गये।


                          बैठक में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, फर्रूखाबाद मोनिका यादव जी, मा0 विधायक, अमृतपुर श्री सुशील कुमार शाक्य जी, मा0 विधायक, भोजपुर श्री नागेन्द्र सिंह राठौर जी, मा0 विधायक, कायमगंज डा0 सुरभि गंगवार जी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, सीडीओ श्री विनोद कुमार गौड़, अधिशासी अभियन्ता (प्रा0ख0), लो0नि0वि0 श्री मुरलीधर, अधिशासी अभियन्ता (नि0ख0), लो0नि0वि0 श्री अशोक कुमार, सीएमओ डा0 अवनीन्द्र कुमार, बीएसए श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, डीआईओएस श्री नरेन्द्र पाल सिंह, डीएसओ श्री सुरेन्द्र यादव, डीपीआरओ श्री राजेश चौरसिया तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe