*फर्रुखाबाद में अद्भुत फैंसी ड्रेस फुटबॉल मैच, फिल्मों के किरदारों ने मैदान में मचाया धमाल*
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग.....
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में एक अनोखा और रोमांचक फैंसी ड्रेस फुटबॉल मैच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने फिल्मों और कल्पनात्मक किरदारों के रूप में मैदान में उतरकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मैच की शुरुआत से ही रोमांच और उत्साह का माहौल बना रहा।क्रिसमस के अवसर पर यह फैंसी ड्रेस फुटबॉल मैच सीएनआई बढ़पुर चर्च मैदान में आयोजित किया गया। मैच का शुभारंभ आगरा से आए मुख्य अतिथि पादरी हेराल्ड अमिताब एवं पादरी मनोज कुमार द्वारा फुटबॉल पर किक लगाकर किया गया। इस अनोखे फैंसी ड्रेस फुटबॉल मैच की शुरुआत स्वर्गीय मुन्नब्बर सहाय एवं पादरी एस.के. सिंह द्वारा वर्ष 1997 में की गई थी। तभी से यह आयोजन हर वर्ष एक परंपरा के रूप में लगातार आयोजित किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं। मैच की खास बात यह रही कि खिलाड़ी अलग-अलग वेशभूषाओं और रोचक किरदारों में मैदान में उतरे। कोई जादूगर बना नजर आया, तो कोई लेडी अवतार में खेलता दिखा। वहीं घोड़े पर सवार चंबल के डकैत के रूप में उतरे खिलाड़ी ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। रंग-बिरंगे अवतारों ने मैदान को पूरी तरह मनोरंजन का केंद्र बना दिया।
मैच के दौरान तीन साल के नन्हे खिलाड़ी अरमान ने लेडी अवतार में मैदान में उतरकर सभी का दिल जीत लिया। नन्हे खिलाड़ी को देख दर्शकों ने तालियों की गूंज से स्वागत किया और लोग उसके साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।
मैच में ए और बी टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। टॉस बी टीम ने जीता। मुकाबले के 45वें मिनट में ए टीम की ओर से आशीष (कसाई अवतार) ने पहला गोल किया। इसके बाद बी टीम ने बराबरी का गोल दागा। आशीष ने दो शानदार गोल कर ए टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। निर्धारित समय की समाप्ति पर ए टीम ने बी टीम को 2-1 से पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया।मैच के समापन पर आयोजन समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब आशीष को दिया गया। वहीं बेस्ट फैंसी ड्रेस का पुरस्कार अरमान लाल (लेडी अवतार), अनमोल लाल (जादू), आदित्य दास (विचर) और रजत लाल (बूगी मैन) को प्रदान किया गया।
*बाइट- सुजीत सहाय*
