लोकेशन आलोट रिपोर्टर सुनील चोपड़ा
सार्वजनिक जगह चल रहे अवैध विद्युत कनेक्शन को विद्युत विभाग ने किया विच्छेद, रहवासियों को नहीं मिल पाया पानी
नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक नलकूपों पर चल रहे सात विद्युत कनेक्शन को अवैध मानते हुए विद्युत विभाग में उन्हें बाकायदा पंचनामा बनाकर कनेक्शन विच्छेद कर दिए वही चोरी के प्रकरण की भी बात कही है नगर के विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित पाटीदार ने बताया कि नगर परिषद में विद्युत विभाग के करीब 58 लख रुपए बकाया है वहीं सार्वजनिक स्थान पर बने नलकूपों पर अवैध तरीके से विद्युत कनेक्शन चलाया जा रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार को सुबह वार्ड नंबर 12 के बाबा साहब बावड़ी के यहां दो कनेक्शन , बड़ोद रोड ,अरिहंत कॉलोनी , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, साहित 7 जगह नलकूपों पर अवैध कनेक्शन चल रहे थे जैसे ही ईनके कनेक्शन काटे तो वहां जल प्रदाय नहीं हो पाया वार्ड नंबर 12 के रहवासी महिलाएं नगर परिषद पहुंची वहां पर सीएमओ के बाहर होने पर तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार पंकज पवैया को ज्ञापन देकर मांग की है कि रहवासियों को पीने का पानी मिले यह व्यवस्था की जाए उधर विआई पी कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट भी अवैध तरीके से चल रही थी उसे भी काट दी गई है जिससे लोगों को अंधेरे में गुजरना पड़ रहा है