विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
चिरमिरी श्री श्री जगरनाथ सेवा संघ 3 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन नए सदस्यों का गठन चिरमिरी प्रेस क्लब पत्रकारों से परिचय. वे पत्रकारों का पेन डायरी से सम्मानित सेवा संघ द्वारा किया गया
चिरमिरी | 29 दिसंबर 2025।श्री श्री जगन्नाथ सेवा संघ, चिरमिरी द्वारा अपने गठन के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नवीन सदस्यों के गठन एवं परिचय समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चिरमिरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में संघ के मुख्य मार्गदर्शक महंत श्री पुरुषोत्तम पुरीजी, अध्यक्ष श्री नारायण नाहक, सचिव श्री बाबूराम सहित मंदिर समिति एवं सेवा संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवा संघ से जुड़े 41 सदस्यों के नामों की घोषणा करते हुए उनके दायित्वों की जानकारी दी गई।
सेवा संघ की परंपरा के अनुसार प्रत्येक तीन वर्ष में नए सदस्यों का गठन किया जाता है। इसी क्रम में तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस समारोह में चिरमिरी प्रेस क्लब से जुड़े प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सेवा संघ के सदस्यों का पत्रकारों से परिचय कराया गया, वहीं पत्रकारों का भी आपस में परिचय कराया गया, जिससे मंदिर समिति और मीडिया के बीच समन्वय को मजबूती मिली।
इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा उपस्थित सभी पत्रकारों को पेन व डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे पत्रकारिता के प्रति सम्मान और सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला।
इस मौके पर मंदिर सेवा संघ के सलाहकार श्री कृति बसु ने आयोजित प्रेस वार्ता में समारोह का मुख्य उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि श्री जगन्नाथ मंदिर केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि चिरमिरी क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में नई पहचान दिलाने की दिशा में भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मंदिर अपने विशिष्ट स्वरूप के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान रखता है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं।
श्री बसु ने यह भी जानकारी दी कि फरवरी 2026 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का आगमन श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रस्तावित है, जिसके लिए मंदिर समिति द्वारा पूर्व में भी आमंत्रण दिया गया था तथा अब पुनः आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के समापन पर मंदिर समिति, सेवा संघ के सदस्यों एवं चिरमिरी प्रेस क्लब से जुड़े सभी पत्रकारों ने सामूहिक रूप से मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया, जिसके साथ समारोह का समापन हुआ।
