लोकेशन आलोट रिपोर्टर
डॉ सुनील चोपड़ा
ट्रेक्टर चुरा कर ले जा रहा है बदमाशों का पीछा करने पर की फायरिंग, एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
आलोट। क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही । रविवार- सोमवार की मध्य रात्रि ग्राम अरवलिया सोलंकी में चार -पांच बदमाश एक किसान के घर के बाहर से ट्रेक्टर चुरा कर ले जा रहे थे । जब ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया तो उन्होंने ग्रामीणों पर फायरिंग की। ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया तथा उसे पुलिस को सौंप दिया। उसके पांच साथी भागने में सफल हो गए। बदमाशो का एक देशी कट्टा व दो मोबाइल फोन घटना स्थल पर ही गिर गए। जिन्हें उठाकर ग्रामीणों ने पुलिस को दिए। ट्रेक्टर चुरा कर ले जा रहा है बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि किसान पूर सिंह पिता बालू सिंह सोलंकी के घर के बाहर बीती रात ट्रैक्टर खड़ा था । रात्रि 1:00 बजे 4 अज्ञात व्यक्ति गांव में पहुंचे तथा पुर सिंह के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया । इसके बाद बदमाश ट्रैक्टर को 500 मीटर दूर आगे धक्का देकर ले गए । उसके बाद जैसे तैसे ट्रेक्टर उन्होंने स्टार्ट किया । इसी बीच किसी ग्रामीण ने बदमाशों को ट्रेक्टर ले जाते देख अन्य लोगो को सूचना दी। ग्रामीण नौकरी 2 किलोमीटर दूर तक बदमाशों का पीछा कर ग्राम आनन्दगढ़ में उन्हें घेर लिया तथा पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी तथा 5 बदमाश भाग निकले। एक बदमाश को पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने पूछताछ की तो पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम ईश्वर सिंह निवासी ग्राम लाखाखेड़ी राजस्थान बताया । इसी बीच पुलिस को सूचना दी । ताल और आलोट पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीणों ने पकड़े बदमाश को पुलिस के सुपर्द किया। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण आलोट थाने पर पहुंचे और विशेष बदमाशों को भी गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की । भागने के दौरान गिरने से पकड़े गए बदमाश को छोटे आई है उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सब इंस्पेक्टर प्रमोद राठौड़ ने बताया कि ट्रैक्टर चला कर ले जा रहा है एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पड़कर सोफा है साथ में एक देसी कट्टा और दो मोबाइल भी दिए हैं पकड़ा गया आरोपी के साथी भाग निकले हैं उनकी तलाश की जा जाकर मामले की जांच की जा रही है।
