विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
चिरमिरी शासकीय प्राथमिक शाला बहालपुर और आंगनबाड़ी केंद्र में छात्रों को बिस्कुट व सर्दी से बचने के लिए राहत सामग्री वितरण की गई
शासकीय प्राथमिक शाला बहालपुर और आंगनबाड़ी केंद्र बहालपुर,विकासखंड खड़गवां जिला एम०सी०बी० में दिनांक 20/12/2025 को चिरमिरी निवासी फारूख खान पी०डब्ल्यू ०डी०ठेकेदार व व्यवसायी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मेहरून निशा द्वारा स्वेटर,टोपी का वितरण और सदाशिव बारिक गोदरीपारा निवासी द्वारा पेन वितरण तथा फारूख खान के दो सुपुत्रों द्वारा बिस्किट वितरण का पुनीत कार्य किया गया। इस पुनीत कार्यक्रम का संयोजन के०प्रफुल्ल रेड्डी द्वारा संपन्न हुआ।जिन्होंने स्कूल और दानदाताओं के बीच सेतु का कार्य किया।उक्त संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानपाठक श्रीमती कांति खैरवार ने कहा कि इस सामाजिक सहयोग की अनूठी मिशाल पेश करने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ दानदाताओं को बैच पहना कर किया गया। स्वागत भाषण देते हुए प्रधानपाठक श्रीमती कांति खैरवार ने दान दाताओं की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। खास कर फारूख खान जी के दो प्यारे बच्चों का जिन्होंने अपने पॉकेट मनी का प्रयोग दान स्वरूप बिस्किट वितरण कर किया।कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में श्रीमती मेहरून निशा ने बच्चों को अच्छे से पढ़ने और आगे बढ़ने की बात कही साथ ही ऐसे कार्यक्रम से इन बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और आगे ये भी समाज के प्रति अपने जिम्मेदारी को अच्छे से निर्वहन करेंगे।फारूख खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक छोटा सा प्रयास है हमारा कि इस समाज में हम लोग रहते हैं बदले में समाज के लिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम भी जरूरतमंद नौनिहालों के लिए कुछ करें।यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित है और आगे भी ऐसे पुनीत कार्य करने की मैं और मेरा परिवार प्रयास करेंगे।सदाशिव बारिक ने कहा कि ये बच्चे ही हमारे समाज की ताकत हैं ये बेहतर शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े और देश और समाज का नाम रौशन करें।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित बंजारीडॉड संकुल के संकुल प्राचार्य धनेश्वर सिंह पैकरा, संकुल शैक्षिक समन्वयक कन्हैया लाल रवि और शासकीय प्राथमिक शाला दुग्गी के प्रधान पाठक ओम प्रकाश खैरवार व ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक शर्मा जी व विद्यालय के शिक्षक बलवान सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन और संयोजन के०प्रफुल्ल रेड्डी ने किया।
आभार प्रदर्शन संस्था के सहायक शिक्षक बलवान सिंह ने किया ।

