हरदोई पचदेवरा थाना अंतर्गत कुरारी गांव मे लुटेरी दुल्हन 1.65 लाख रुपए के आभूषण लेकर हुई फरार, तीन पर मुकदमा दर्ज।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
भरखनी, हरदोई। थाना क्षेत्र के कुरारी गांव में शादी के नाम पर ठगी और लूट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बिचौलियों ने डेढ़ लाख रुपये लेकर आजमगढ़ की युवती को युवक से मिलवाया, जो दो दिन घर में रहने के बाद तीसरे दिन 1.65 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित युवक की तहरीर पर युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।कुरारी गांव निवासी देशराज ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि भाभर गांव निवासी जयराम और केशौपुर निवासी रिषीराम ने उसकी शादी कराने का भरोसा दिलाया था। दोनों आरोपियों ने शादी कराने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उन्होंने पूजा नाम की एक युवती से मिलवाया, जिसने अपने को आजमगढ़ के जिगर संधी गांव का निवासी बताया। बिचौलियों ने यह कहकर कि युवती से उसका विवाह हो गया है, उसे देशराज के घर छोड़ दिया। देशराज के अनुसार युवती दो दिन तक घर में रही। तीसरे दिन 24 नवंबर की शाम जब वह काम से लौटकर घर पहुंचा तो जयराम और रिषीराम घर में मौजूद थे और पूजा से बातचीत कर रहे थे। उसके पहुंचते ही दोनों आरोपी वहां से चले गए। रात में वह सो गया, लेकिन 25 नवंबर की सुबह उठने पर पूजा घर में नहीं मिली। घर से करीब 1 लाख 65 हजार रुपये कीमत के आभूषण भी गायब थे।
पीड़ित का आरोप है कि जब उसने इस संबंध में जयराम और रिषीराम से संपर्क किया तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 305(ए) और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
