विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
चिरमिरी नगर निगम की कार्यप्रणाली पूरी तरह सवालों के घेरे में आ गई
चिरमिरी नगर निगम की कार्यप्रणाली मंगलवार को पूरी तरह सवालों के घेरे में आ गई, जब राशन कार्ड में नाम जोड़ने, कटवाने और संशोधन के लिए बड़ी संख्या में लोग निगम कार्यालय पहुंचे, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद कोई काम नहीं हो सका।राशन कार्ड ऑपरेटर ने साफ बताया कि नगर निगम आयुक्त के मोबाइल पर आने वाला OTP अनिवार्य है, लेकिन आयुक्त द्वारा OTP साझा नहीं किए जाने के कारण पूरा काम ठप रहा। लोग कुर्सियों पर बैठे इंतजार करते रहे और पब्लिक पूरी तरह कंट्रोल से बाहर नजर आई।
इसी दौरान पत्रकार विनोद कुमार पांडे भी अपनी माता का नाम राशन कार्ड से हटवाने निगम कार्यालय पहुंचे। उनके साथ संवाददाता देवेंद्र सिंह राजपूत भी मौजूद रहे। पत्रकारों ने नगर निगम आयुक्त को बार-बार फोन कॉल और मैसेज किए, लेकिन न तो कॉल उठाया गया और न ही कोई जवाब मिला।जब निगम कार्यालय में आयुक्त और अधिकारियों की मौजूदगी की जानकारी ली गई तो चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। आयुक्त का केबिन, इंजीनियरों के कक्ष, महापौर, सभापति और नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय—सब पूरी तरह खाली पड़े थे।
कुछ दिन पहले निगम में सक्रियता के दावों के बीच मंगलवार को पूरा नगर निगम नदारद नजर आया, जिससे आम जनता यह सवाल पूछने को मजबूर है कि आखिर चिरमिरी नगर निगम चल कौन रहा है?
