आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी भाजपा जिला अध्यक्ष खालसा के गरीब बच्चों को पठान सामग्री और कम्बल वितरण किए
18 दिसंबर 2025
झांसी। भाजपा झांसी के जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में खालसा स्कूल के पास बनी इंदिरा नगर झुग्गी झोपड़ी सेवा बस्ती में संघ द्वारा संचालित एकलव्य विद्यालय में जाकर छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को किताबें, पेंसिल, और कम्बल वितरण किए।साथ ही केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं से अवगत कराया।इस मौके पर मण्डल महामंत्री चित्रांक द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी प्रियांशु डे , दिगंत चतुर्वेदी , रमा चतुर्वेदी ,मण्डल उपाध्यक्ष रीना अधिकार , के साथ मण्डल पदाधिकारी और बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।आनन्द बॉबी चावला झांसी।
