लोकेशन जामताड़ा
संवाददाता शेख शमीम
जामताड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में कार्यरत दैनिक कर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
दुमका ले जाकर पूछताछ जारी शिक्षा विभाग में हड़कंप
जामताड़ा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने सख्त कदम उठाते हुए समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में कार्यरत एक दैनिक कर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी का नाम सौरभ कुमार सिन्हा बताया गया है जो बीते लगभग सत्रह वर्षों से जामताड़ा स्थित समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में कार्यरत था जानकारी के अनुसार यह पूरी कार्रवाई एक क्लस्टर रिसोर्स पर्सन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई थी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि कार्यालय में लंबे समय से लंबित पड़े एक विपत्र को पारित कराने के एवज में आरोपी कर्मी लगातार अवैध राशि की मांग कर रहा था रिश्वत की मांग से परेशान होकर सीआरपी ने पूरे मामले की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने पहले गोपनीय तरीके से शिकायत की जांच की और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पूरी रणनीति के साथ जाल बिछाया तय योजना के तहत जैसे ही आरोपी कर्मी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि स्वीकार की उसी समय एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी रकम भी बरामद की गई गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ दुमका ले गई जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।एसीबी सूत्रों के अनुसार मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया लगातार जारी है और इससे जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की जा रही है बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी सौरभ कुमार सिन्हा मूल रूप से बिहार के जमुई जिले का निवासी है इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया है वहीं एसीबी की इस कार्रवाई को जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़े और स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
