लोकेशन जामताड़ा
संवाददाता शेख शमीम
जामताड़ा में ठंड और कोहरे का बढ़ता असर जनजीवन अस्त व्यस्त सरकारी अलाव राशि के बावजूद चौक चौराहों पर इंतजाम न के बराबर
जामताड़ा जिले में मौसम ने अचानक करवट ले ली है लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है सुबह से ही दृश्यता कम रहने के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है कई घंटों तक कोहरा छाया रहने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है दोपहर के समय कुछ देर के लिए धूप जरूर निकलती है लेकिन ठंडी हवाओं के कारण उसका खास असर नहीं दिखता शाम होते ही ठंड और कोहरा दोनों और तेज हो जाते हैं जिससे बाजार हाट और मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है कोहरे के कारण दोपहिया और भारी वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है वहीं अन्य दिनों की तुलना में राहगीरों की संख्या काफी कम नजर आ रही है ठंड बढ़ने के साथ ही लोग शाम होते ही अपने जरूरी काम निपटाकर घरों में सिमट जा रहे हैं सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है जिनके लिए इस मौसम में काम और रोजी दोनों प्रभावित हो रहे हैं मौसम की मार का असर खेती पर भी साफ दिखाई दे रहा है रबी मौसम की फसलें जैसे आलू सरसों गोभी मूली टमाटर आदि को घने कोहरे से नुकसान पहुंच रहा है किसानों का कहना है कि सरसों की फसल में कीट का प्रकोप बढ़ने लगा है जिससे उत्पादन घटने की आशंका बन गई है इधर ठंड से बचाव के लिए झारखंड सरकार द्वारा अलाव व्यवस्था हेतु राशि भेजे जाने के बावजूद जिले के कई इलाकों में इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है अधिकांश चौक चौराहों बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं दिख रही है जिससे सुबह से देर रात तक आवाजाही करने वाले गरीब मजदूर राहगीर और जरूरतमंद लोग ठिठुरने को मजबूर हैं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि कड़ाके की ठंड से आम जनता को राहत मिल सके.jpg)