*सिविक एक्शन प्रोग्राम 2025-26 के तहत COB-L V पनवार 94 BN BSF द्वारा एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन*
*रिपोर्टर उत्तम बनिक पखाजौर*
दिनांक 28/12/2025 को सुबह सिविक एक्शन प्रोग्राम के बेमिसाल 2025-2026 के तहत गांव- उलिया के पंचायत भवन में श्री मनोज कंसाना, 2IC/कार्यवाहक कमांडेंट, 94 BN BSF की देखरेख में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. मोहित कुमार DC/SMO, श्री महेंद्र सिंह, DC/QM, श्री रितेश रंजन,DC/Adjt, श्री जोगिंदर सिंह,AC कंपनी कमांडर 'B‘कंपनी, 94 Bn BSF का मेडिकल स्टाफ और श्रीमति रानू भाई मंडावी सरपंच उलिया पंचायत, श्रीमती कबिता दास,सरपंच पनावर पंचायत और आस-पास के गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।इस फ्री मेडिकल कैंप के दौरान 302ग्रामीणों (76 बच्चे, 125 महिलाएं, 101पुरुष) का फ्री मेडिकल चेक-अप किया गया और 48739/- रुपये की दवाएं दी गईं। आस-पास के लगभग सभी गांवों के ग्रामीणों को इसका फायदा मिला। आखिर में यह कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। लगातार इस प्रकार का कार्यक्रम करने से बीएसएफ के प्रति ग्रामीणों में बिश्वास के साथ आपसी भाईचारा का रिश्ता क़ायम हुआ!
