*भोपाल मध्यप्रदेश*
भोपाल में आयोजित रन भोपाल रन मैराथन में अंशिका शर्मा ने वूमेन कैटेगरी में फर्स्ट प्राइज जीता
भोपाल में आयोजित रन भोपाल रन मैराथन में अंशिका शर्मा ने वूमेन कैटेगरी में फर्स्ट प्राइज जीता और मेंस कैटेगरी में थर्ड प्राइज जीता यह 42 किलोमीटर की दौड़ थी इसको अंशिका शर्मा ने 56 मिनट में पूरी की उन्हें विश्वास सारंग की ओर से ₹10000 का चेक और मेडल सर्टिफिकेट भी दिया गया।इसमें कुल 8000 प्रतिभागी थे विश्वास सारंग ने कहा इसके जैसी लड़की आज तक नहीं देखी

