हरदोई संडीला तहसील मे सम्पूर्ण समाधान दिवस में 132 शिकायतों में 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
संडीला हरदोई 06.दिसंबर को संडीला तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी हरदोई एवं पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई की गई। भारी संख्या में पहुंचे फरियादियों ने अपने-अपने मामलों को अधिकारियों के सामने रखा। कुल 132 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर संबंधित अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए समाधान किया गया।जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत का निस्तारण समयबद्ध,पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भूमि विवादों के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को विशेष रूप से आपसी समन्वय बनाकर संयुक्त टीम के माध्यम से मौके पर जाकर विवादों को सुलझाने के निर्देश दिए गए।अधिकारियों ने सम्बंधित विभागों को यह भी चेताया कि शिकायतों में देरी से निस्तारण होने पर जवाबदेही तय की जाएगी।
समाधान दिवस के दौरान लोगों ने प्रशासन की पहल को सराहा और अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान की उम्मीद जताई। संडीला तहसील में आयोजित यह जनसुनवाई लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप संवाद एवं समाधान का प्रभावी उदाहरण बनी।इस मौके पर समस्त विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
