गौ रक्षकों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के लगाए नारे चौरहे पर पुतला फूका महामहिम राष्ट्रपति से गौ रक्षको ने इंसाफ की मांग कर नायाब तहसील को सौपा ज्ञापन।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
संडीला नगर में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे मर्माहत कर देने वाले अत्याचार को विश्व मंच पर प्रस्तुत कर बांग्लादेश के अमानवीय कृत्य उजागर वर्तमान समय में विश्व में सबसे संभ्य संस्कृति के साथ सर्व धर्म समभाव का सोच रखने वाला हिन्दू भयभीत है हिन्दुओं के लिये सबसे दूरदांत देश बन चुके बांग्लादेश में असुरक्षित महसूस कर रहा है जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ लूट,डकैती,आगजनी,मा-बहनों के साथ अश्लीलता जैसी घटनाओं को कट्टरपंथियों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। मर्माहत कर देने वाली विगत दिनों जिस प्रकार एक हिन्दू को चौराहे पर पीट-पीटकर सरेआम जला दिया गया यह पूरे विश्व के हिन्दुओं को चुनौती देना है जबकि पूरा विश्व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गारंटी देने की बात करता है उनके विधिक अधिकारों को संरक्षित करने की बात करता है। बांग्लादेश में हिन्दू के साथ इतनी बड़ी घटनाएं हो रही है परन्तु कोई देश अपना मूंह नहीं खोल रहा है ऐसे में उन असहाय निरीह हिन्दुओं की आवाज बनकर भारत को विश्व मंच पर हिन्दुओं की बात रखने की प्रबल आवश्यकता है। यह सर्व विदित है की भारत सनातन धर्म को संरक्षित, संगठित और सुरक्षित करने का पक्षघर रहा है। अतः महामहिम राष्ट्रपति से भारत गौ रक्षा मिशन यह मांग करता है कि जल्द से जल्द कार्यवाही करे।इस रैली में पवन सिंह जिलाध्यक्ष मयंक गुप्ता जिला उपाध्यक्ष,सूरज सिंह,मयंक गुप्ता,विष्णु गुप्ता,सूरज सिंह आदि लोग समलित रहे।.jpg)