हरदोई थाना साड़ी पुलिस टीम द्वारा टप्पे बाजी की घटना में एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में नगदी रुपये मोटरसाइकिल अवैध शस्त्र सहित किया गिरफ्तार।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
सांडी हरदोई थाना पर वादी श्रवण कुमार पुत्र इच्छाराम निवासी ग्राम कुंवरियापुर द्वारा थाना पर तहरीर दी गई कि दिनांक 18 12 2025 को वादी की पुत्रवधू का मायरा हॉस्पिटल सांडी में उपचार चल रहा था वादी चाय लेने लिए अस्पताल के बाहर खड़ा था तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी से सांडी जाने के लिए रास्ता पूछा गया उक्त व्यक्तियों ने वादी को सांड़ी तिराहे छोड़ने को और रास्ता बताने के लिए मोटरसाइकिल पर बिठा लिया वादी को सांडी तिराहे पर उतार दिया गया।वही जब वादी ने अपनी जेब से पैसे निकालने के लिए देखा तो वादी की जेब में पैसे 20000 हजार रुपए तथा आधार कार्ड अभियुक्त निकाल ले गए वादी द्वारा थाना सांडी पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध को रोकथाम करने के लिए टीम को गठन किया गया और शीघ्र घटना का खुलासा करने के लिए निर्देश दिया गया। सांडी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टप्पेबाजी में संलिप्त अभियुक्तों पर पैनी निगाह कर खोजबीन शुरू कर दी। 25 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि टप्पे बाजी की घटना में संलिप्त अभियुक्त ग्राम अन्टवा से कन्नौज की तरफ निकल रहे हैं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अन्टवा निकट गंगा एक्सप्रेसवे के अंडर पास पर वाहन चेकिंग सुरु कर दी। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल को मोड कर भागने का प्रयास किया। जिससे जल्दबाजी में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। अभियुक्तों द्वारा अपनेआप को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए। फायरिंग की जिसमें मोटर साइकिल सवार अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। पुलिस ने घायल अभियुक्त को पकड़ लिया अभियुक्त का नाम पूछा उसने प्रदीप उर्फ दीपू पुत्र दीपक निवासी कस्बा व थाना तिर्वा जनपद कन्नौज बताया जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास 10900 रु एक खोखा कारतूस एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर मोटरसाइकिल व आधार कार्ड बरामद किया गया।
उक्त अभियुक्त ने घटना के बारे में स्वीकार किया कि इस घटना का अंजाम मेरे द्वारा ही किया गया है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार यादव,उप निरीक्षक ललित कुमार महिला उपनिरीक्षक रीमा सिंह हेड कांस्टेबल विजय प्रताप मौजूद रहे। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

