फर्रुखाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदू राष्ट्र यात्रा निकाली
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद :- फर्रुखाबाद मै आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदू राष्ट्र यात्रा निकाली इस यात्रा का उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना, गौ माता की रक्षा साधु संत्तो का सम्मान हो. इस यात्रा मै भारी संख्या मै महिला पुरुष व बच्चे शामिल रहे. जय श्री राम के नारे, जाति पांति की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई भाई के नारे लगे.
भारी संख्या मै भीड़ को देखते हुए इस यात्रा को लालगेट पर रोक दिया गया, ताकि सड़कों पर जाम लगने से आम जन्मानस को परेशानी का सामना न करना पड़े.
भारी संख्या मै भीड़ को देखते हुए इस यात्रा को लालगेट पर रोक दिया गया, ताकि सड़कों पर जाम लगने से आम जन्मानस को परेशानी का सामना न करना पड़े.
बाइट :- संत सत्य गिरी महाराज.
2:- सनी गुप्ता, जिला महामंत्री अंर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद.


