आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
ईसाई टोला वार्ड नू 5 में पूर्व प्रधानमंत्री की 101 वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई।
झांसी।25 दिसम्बर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जन्म जयंती पर वार्ड नं. 5 ईसाई टोला प्रथम के बूथ नं. 299,300 पर *श्रीमती प्रीती माहौर,* द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीपांजलि कर नमन किया। इस मौके पर बृजेंद्र सिंह, पंकज सिंह गौर, विशाल रायकवार,अभय सिंह, खेमचंद्र (टिंगा) बहादुर सिंह चंदेल, चंद्रप्रकाश वर्मा, ब्रजेश निगम, सूरज सिंह, अशोक कुमार, कालका प्रसाद, प्रवीन गुप्ता, मनोज सिंह,के साथ सभी मोहल्ला वासी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।शिवम् रायकवार झांसी।
