Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

फतेहपुर: भाजपा ज़िला अध्यक्ष अन्नू बाबू श्रीवास्तव का सजातीय बंधुओं ने किया ज़ोरदारी से स्वागत

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 



*कायस्थ समागम में ज़ोरदारी से उठी हक़-हुक़ूक़ की बात*


*भाजपा ज़िला अध्यक्ष अन्नू बाबू श्रीवास्तव का सजातीय बंधुओं ने किया ज़ोरदारी से स्वागत*

*सुभाष और शास्त्री के नाम पर चौराहों का नामकरण कराने का आश्वासन*

*भगवान् चित्रगुप्त जी की हुईं सामूहिक आरती, एकता का दिया गया संदेश*

 *फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड इलाक़े में आज कायस्थ समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में सजातीय बंधुओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित ज़िला अध्यक्ष अन्नू बाबू श्रीवास्तव का हृदयस्पर्शी स्वागत उनके सफ़ल कार्यकाल की कामना की गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि अन्नू बाबू श्रीवास्तव ने मंचासीन वरिष्ठ चिकित्सक डा. अशोक श्रीवास्तव, हृदेश श्रीवास्तव, सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, फ़िल्मकार जय प्रकाश सिद्धराज, वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी सहाय, कर्मचारी नेता शैलेश श्रीवास्तव, भाजपा नगर अध्यक्ष/सभासद संजय लाला, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, कालीशंकर श्री. आदि के साथ भगवान चित्रगुप्त महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सामूहिक आरती में भाग लिया।*

    *अन्नू बाबू के स्वागत के क्रम में बड़ी संख्या में मौजूद सजातीय बंधुओं ने उनका माल्यार्पण किया, अंग वस्त्र भेट किये और प्रतीक चिह्न देकर हर्षित भाव से उनका स्वागत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अन्नू बाबू ने समाज़ में कायस्थ समाज की भूमिका और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जहाँ उत्थान बाबत एकता पर बल दिया, वहीं समाज के सुख-दुःख में शरीख़ होने का भरोसा दिया तथा सामूहिक प्रयास से ही परिवर्तन होने की बात कही। अन्नू बाबू ने आयोजन में महिलाओं की अच्छी-ख़ासी भागीदारी की तारीफ़ की, वहीं आधी आबादी को इस मंच पर स्थान न मिलने पर क्षोभ भी व्यक्त किया और भविष्य के आयोजनों में इसका विशेष तौर पर ध्यान रखे जाने की आवश्यकता जताई।*

     *इस दौरान अन्नू बाबू ने यह भी कहा कि एक वर्ष के अंदर शहर के पत्थरकटा चौराहे का नाम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के नाम पर और पुलिस अधीक्षक आवास के निकट के चौराहे का नाम पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम पर करवाने बाबत हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।*

*कायस्थ समागम में वक्ताओं ने कायस्थों के हक-हकूक़ पर चर्चा की तो वहीं ऐसे आयोजन नियमित समयांतराल में होते रहने की आवश्यकता जताई। इस दौरान जहाँ पुष्प वर्षा की गई, वहीं एक दूसरे से जुड़े रहने को भी अत्यंत ज़रूरी बताया गया। कार्यक्रम का संचालन विवेक श्रीवास्तव ने किया।*

       *प्रमुख रूप से राज्यकर अधिकारी प्रयागराज़ कैलाश चन्द्र श्रीवास्तव, वंशिका फ़ाउंडेशन के सचिव सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, सीपीएस मैनेजर संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर शासकीय अधिवक्ता विनीत श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता हरविन्द श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव (ठेकेदार), सन्तोष श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंहा (राजन लाला), सन्दीप श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, चित्रांश महासभा के युवा नगर अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, महासचिव रामजी श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, गिरिज़ा शंकर श्रीवास्तव, मनोज़ शरण श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, सुधांशु श्रीवास्तव (प्रबन्धक तांबेश्वर मन्दिर ट्रस्ट), सावन श्रीवास्तव, वागीश श्रीवास्तव, विवेक सिन्हा (एसडीएम के पेशकार), दंत चिकित्सक विवेक श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव “धीरू”, दिलीप श्रीवास्तव, प्रदीप राज, सुजीत सिन्हा, पूर्व सभासद मनोज़ श्रीवास्तव, रोहन श्रीवास्तव (मण्डल अध्यक्ष भाजपा), डा. भरत श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, राहुल चित्रांशी, मुकेश श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव (नगर पालिका), अतुल श्रीवास्तव (ग्राम पंचायत अधिकारी), सनी श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, डा. नवीन श्रीवास्तव, गोपेन्द्र श्रीवास्तव, बसन्त लाल श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, अंचल श्रीवास्तव, मानवाधिकार फ़ोरम की ज़िला अध्यक्ष शिप्रा श्रीवास्तव, रूपाली श्रीवास्तव, अरुणा श्रीवास्तव आदि सजातीय बंधु मौजूद रहे।*

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe