मल्लावा हरदोई मुख्य चौराहा से निकल रहे डंपर न्यू चेचिस में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर डीजल यूरिया टैंक हुआ क्षतिग्रस्त।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावा हरदोई बड़ा चौराहा मुख्य मार्ग पर बाल बाल हादसा टला 28 नवंबर की बीती रात को संडीला मार्ग होते हुए मल्लावां मुख्य मार्ग पार करके कन्नौज की ओर जा रहे डंपर चेचिस मैं हरदोई की ओर से आ रहे किसी अज्ञात बड़े वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे न्यू डंपर चेचिस की डीजल टैंक एवं यूरिया टैंक मे टक्कर लगने से दोनों टैंक फट गए और टैंक का डीजल एवं यूरिया जमीन में फैल गई न्यू चेचिस चालक बाल बाल बच गया। कुछ दूर चलकर न्यू डंपर चेचिस का ईधन न रहने से चेचिस रुक गया।अज्ञात वाहन का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है वहीं मुख्य चौराहा निवासी मनोज गुप्ता विनोद कुमार सबिता संजीव पाठक शिवम् गुप्ता अजय यादव कीर्ति प्रकाश सुभाष यज्ञ सैनी निलेश गुप्ता अनूप कुमार यज्ञ सैनी महेश टेलीकॉम विनय ज्वेलर्स राहुल गुप्ता मदीना क्लॉथ एंपोरियम चंदा इलेक्ट्रॉनिक अनन्या मोबाइल शॉप नौशाद क्लॉथ एंपोरियम अप्पू यादव सहित कई व्यापारियों ने जिला अधिकारी महोदय से मल्लावां मुख्य चौराहा पर चारों तरफ स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। जिससे आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से निजात मिल सके।
