आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी
27 नवंबर 2025
हेडलाइन
डॉ लाल पैथोलॉजी द्वारा बड़ी किफायती दरों पर कैंप के माध्यम से की जा रही जांचे
झांसी। आप सभी को बताते चलेंगे डॉक्टर पैथोलॉजी लैब द्वारा जगह लोगों की सुविधा के लिए के फायदे तारों का कैंप के माध्यम से लोगों की ब्लू के माध्यम से जांच की जा रही है जो बाजार ऑन कीमतों में से काफी कम कीमत में उपलब्ध है डॉक्टर लाल पैथोलॉजी लैब के संचालक ने बताया कि जांच है हमारे यहां शुगर की जांच ₹10 ब्लड प्रेशर की ₹10₹,हीमोग्लोबिन 10₹,कैल्शियम मात्र 10₹,hb1c मात्र199₹यूरिक एसिड मात्र 20₹,tsh मात्र 60₹,लिक्विड प्रोफाइल मात्र 399₹में उपलब्ध है कैंप का लाभ लेकर इसे सफल बनाए।कैंप के संचालक ने बताया की इस तरह के कैंप से वह आम जनता को सस्ते दर पर जांचे करने का कार्य करते रहेंगे जिससे सस्ती दर पर वह आम जानो को सस्ता इलाज मुहैया करा सके।कैमरामैन शुभम के साथ आनन्द बॉबी चावला की रिपोर्ट झांसी।

