*संभल से संवाददाता जगतपाल सिंह*
जिलाधिकारी न्यायिक के पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय सतीश कुमार कुशवाहा का हुआ निधन
स्वर्गीय सतीश कुमार कुशवाहा की आत्मा की शांति के लिए कलक्ट्रेट सभागार मे शोकसभा का हुआ आयोजन
एकंरयूपी के संभल कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में जनपद में अपर जिलाधिकारी न्यायिक के पद पर कार्यरत रहे स्वर्गीय सतीश कुमार कुशवाहा के दिनांक 25 नवंबर 2025 को लम्बे समय से कैंसर के बीमारी से पीड़ित होने के कारण देहांत हो जाने पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया
तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए कलक्ट्रेट सभागार में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा,डिप्टी कलक्टर वंदना मिश्रा, डिप्टी कलक्टर सौरभ कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार तथा अन्य अधिकारी तथा कलक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण किया।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा ने बताया कि स्वर्गीय सतीश कुमार कुशवाहा ने जनपद में 16 दिसम्बर 2024 को अपर जिलाधिकारी न्यायिक पद पर कार्यभार ग्रहण किया था तथा वह मूल रूप से ग्राम खेमादई पोस्ट सलेमपुर जिला देवरिया के रहने वाले थे तथा वर्तमान में पत्नी श्रीमती सावित्री कुशवाहा तथा दो पुत्रियों स्नेहा कुशवाहा एवं सुमेधा कुशवाहा के साथ मुज़फ्फरनगर में रहते थे। दिनांक 25 नवंबर को 2:30 बजे एम्स दिल्ली में उनका निधन हो गया।

