रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
नाले में गिरा बुजुर्ग पल्लेदार, नहीं लगा सुराग, परिजन परेशान, बुजुर्ग पल्लेदार पल्लेदारी कर परिवार का करता था भरण पोषण
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :--
नाले में गिरा बुजुर्ग पल्लेदार, नहीं लगा सुराग, परिजन परेशानबुजुर्ग पल्लेदार, पल्लेदारी कर करता था परिवार का भरण पोषण
बीबीगंज गल्ला मंडी में बुजुर्ग शेर सिंह राजपूत पुत्र मथुरा प्रसाद उम्र करीब 60 वर्ष निवासी मोहल्ला दीवान मुबारक पल्लेदारी करता था
बुधवार शाम करीब 5:30 बजे बुजुर्ग पल्लेदार शेर सिंह शराब के नशे में नाले में गिर गयाइसके बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी, मौके पर देखने वालों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई
सूचना पर मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
इसके बाद उन्होंने नाले में एक व्यक्ति को उतार कर बुजुर्ग पल्लेदार की काफी खोजबीन कराई
लेकिन घटना के करीब तीन घंटे बाद भी नाले में डूबे बुजुर्ग पल्लेदार का सुराग नहीं लगा
तत्पश्चात नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची
और सफाई नायक मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में नाले की सफाई कराई गई तथा दो सफाई कर्मियों को नाले में उतार कर खोजबीन कराई गई, फिर भी बुजुर्ग पल्लेदार का सुराग नहीं लगा
बुजुर्ग पल्लेदार के पुत्र दीपू ने बताया कि दशकों से पिताजी गल्ला मंडी में पल्लेदारी का कार्य कर रहे थे और वह शराब के नशे में थे
सभासद जयवीर शाक्य ने बताया की सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि बुजुर्ग पल्लेदार नशे की हालत में नाले में गिर गए, वहां पर दो बच्चे मौजूद थे वह बुजुर्ग के घर दौड़कर सूचना देने गए जब तक वापस लौटे तो बुजुर्ग पल्लेदार वहां से गायब था
बताया कि नगर पालिका टीम के द्वारा बुजुर्ग पल्लेदार की खोजबीन की जा रही है क्योंकि घर वालों का शक है कि बुजुर्ग पुलिया के नीचे हैं
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर बीबीगंज गल्ला मंडी में स्थित नाले का मामला


