*गोड्डा ठाकुरगंगटी से राजकुमार किशोर*
*आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार”*
*कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।*
*पंजराडीह पंचायत भवन में भव्य आयोजन हुआ सम्पन्न*
झारखंड के गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड में आज पंजराडीह पंचायत भवन में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। संवाददाता राजकुमार किशोर के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर सीएससी संचालकों ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बेहतरीन सेवाएँ प्रदान कीं। ग्रामीणों में योजनाओं का लाभ तुरंत मिलने को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। संवाददाता राजकुमार किशोर बताते हैं किप्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मुखिया मनोज कुमार यादव के साथ-साथ पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और प्रखंड के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएँ सीधे सुनीं और उनके तुरंत समाधान के प्रति गंभीर दिखे।
मईयां सम्मान योजना
राशन कार्ड जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र
जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र, मनरेगा जॉब कार्ड
अबुवा आवास योजना
सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ
संवाददाता राजकुमार किशोर के अनुसार, कई आवेदनों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष को जल्द निपटाने का भरोसा दिया गया।
संवाददाता राजकुमार किशोर ने बताया कि वृद्ध, महिलाएँ, पुरुष और युवा सभी अपने दस्तावेज लेकर सुबह से ही लाइन में खड़े थे। भीड़ के बावजूद पूरी व्यवस्था सुव्यवस्थित और अनुशासित रही। संवाददाता राजकुमार किशोर के अनुसार, सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक तक योजना का लाभ पारदर्शिता के साथ पहुँचे। पंजराडीह पंचायत भवन में आज ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़।
