रोटरी क्लब झांसी फोर्ट ने गरीब परिवारों के साथ मनाई दिवाली
रिपोर्ट आनन्द बॉबी चावला झांसी
झांसी।आज दिनांक 02 नवंबर सनसाईन पब्लिक स्कूल मास्टर कॉलोनी में रोटरी क्लब ऑफ झाँसी फोर्ट द्वारा दीपावली उत्सव एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभा का शुभारम्भ तेजिंदर सिंह ने किया सुश्रुत मिश्रा, अनुपमा मिश्रा और वर्षा अग्रवाल ने कई प्रकार के खेलो का आयोजन किया।।इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक पटाखे चलाकर एवं दीप प्रज्वलित कर रोशनी और खुशियों का संदेश फैलाया।कार्यक्रम के दौरान यह शपथ भी ली गई कि समाजसेवा को सर्वोपरि रखा जाएगा तथा निर्धन परिवारों के घरों में उजियारा पहुँचाने के लिए रोटरी क्लब ऑफ झाँसी फोर्ट द्वारा विभिन्न स्थानों पर भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में संजय शर्मा, विकाश पांडे, सतपाल शर्मा, हरचरण बलिया, संदीप शुद्ध, आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार सेक्रेटरी आलोक गर्ग द्वारा किया गया।


