चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
कार्तिक पूर्णिमा बेरिया घाट राजकीय मेला का जायजा लेते गौ गीता गंगा रक्षा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री ।
मल्लावा हरदोई, विगत वर्षों की भांति राजकीय मेला बेरिया घाट उत्थान की ओर प्रगति कर रहा है। जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने पंडाल लगाकर पाच दिवसीय स्नान करने का संकल्प लिया है राजकीय मेला में प्रशासन की व्यवस्था सराहनीय देखते हुए गौ गीता गंगा रक्षा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री समाजसेवी श्यामू द्विवेदी ने सरकार एवं प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मां गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए भरपूर सहयोग करें। उन्होंने कहा संगठन के पदाधिकारी मां गंगा के तट पर अपनी सेवा में लगे हुए है ऐसी स्थिति में गौ गीता गंगा रक्षा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री एस डी ग्रुप के संस्थापक समाजसेवी श्यामू द्विवेदी ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि शासन प्रशासन की बात की अनसुनी न करें। चिन्हित किए हुए जल में ही स्नान करें।गहरे पानी में स्नान न करें। वही शासन एवं प्रशासन की व्यवस्था को देखकर जमकर सराहना की। इस मौके पर संगठन के कई सहयोगी गण मौजूद रहे।

