झांसी 2 नवंबर 2025
आनन्द बॉबी चावला झांसी
*ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें*
झाँसी। सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रति वर्ष की भाँति इस बार भी यातायात माह नवम्बर-2025 का शुभारम्भ एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने किया। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित यातायात की जानकारी देने के लिए जागरूक करने को निकाली गई वाहन रैली को हरी झण्डी भी दिखाई। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एसपी (सिटि) प्रीति सिंह, एसपी देहात डॉ. अरविन्द कुमार, एएसपी अरीबा नोमान (आईपीएस), सिटि मैजिस्ट्रेट प्रमोद झॉ, सीओ ट्रैफिक रामवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात उमाकान्त ओझा, टीआई देवेन्द्र शर्मा शिव प्रसाद तिवारी अतुल किलपन, भूपेन्द्र खत्री, जुगल राशिद के अलावा यातायात विभाग का स्टाफ व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। डॉ. नीति शास्त्रीने संचालन किया।