*विद्यार्थी परिषद ने 100 कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कर जिला अभ्यास वर्ग किया सम्पन्न*
झांसी 2 नवंबर 2025
आनन्द बॉबी चावला झांसी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर के पश्चिम जिले द्वारा जिला अभ्यास वर्ग भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर में 6 सत्रों में संपन्न हुआ।उद्घाट सत्र में एग्रिविजन के प्रांत प्रमुख डॉ अखलेश सिंह जिला संगठन मंत्री आकाश सिंह और महानगर मंत्री उपस्थित रहे। जिसके बाद पहले सत्र में डॉ अखलेश सिंह द्वारा परिषद की सिद्धांत भूमिका के बारे में बताया गया।
दूसरे और तीसरे सत्र में उपस्थित रहे अखिल भारतीय प्रमुख एग्रीविजन विक्रम फर्स्वाण ने परिषद की कार्य पद्धति और आयाम कार्य गतिविधि पर बताया।
चौथा और पांचवां सत्र महानगर मंत्री सुयश शुक्ला द्वारा परिसर कार्य और सदस्यता पर संचालित हुआ।
समारोप सत्र में जिला संगठन मंत्री आकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित कर वर्ग के समापन की घोषणा की।
इस दौरान प्रांत संगठन राज्य विश्वविद्यालय कार्य सह संयोजक विकास शर्मा प्रांत फार्मा विजन संयोजक तेजस प्रताप महानगर सह मंत्री शिवानी यादव बबीना नगर मंत्री नीतू रजक शहर नगर मंत्री सुरभि पांडे माधुरी यादव अक्षांत मिर्जा अभिषेक श्रीवास्तव ऋषि जैन सार्थक शर्मा मूरत पटेल हर्षवर्धन प्रजापति हर्ष साहू प्रिंस दिवाकर सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
