आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी
10 नवंबर 2025
अटल सेवा संस्थान द्वारा झांसी की बिटिया प्रियंका के विवाह सहयोग समारोह का आयोजन किया गया
झांसी। 10 नवंबर 2025 - अटल सेवा संस्थान द्वारा आज दिनांक 10/11/2025 को रानी लक्ष्मीबाई पार्क झांसी में बिटिया प्रियंका का विवाह सहयोग समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अटल सेवा संस्थान के सभी पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और इस कार्यक्रम में उज्जवल NGO के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय पार्षद पंकज राय और उज्जवल NGO की अध्यक्षा नम्रता गर्ग रहीं। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक शशांक रावत और हैप्पी जी रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सरदार प्रतिपाल सिंह भुसारी बिट्टू जी ने किया।कार्यक्रम में सुनील सोनी, मनीष गुप्ता, विनय अग्रवाल, अनिल दीपक दुबे, जे एस बेदी, सुरजीत भुसारी, रवि कपूर, नीरज गर्ग, संदीप अरोरा, राकेश कोहली, राज कुमार कोडवानी, सतपाल सिंह, शशांक रावत, गिरीश दीवान, राजेश साहू (डंपर), नवीन अग्रवाल, गिरीश चौरसिया, नीलेश सोनी, गप्पू सोनी, कुलदीप सोनी, तरुण चड्ढा, मुकेश श्रीवास, मोहर सिंह राठौर, अनिल गुबरेले, अजय साहू, जे पी पांडे, हुकुम सिंह, प्रमोद साहू, रवि साहू, मनीष अग्रवाल, संतोष केसरिया, मनीष कुशवाहा, अनिल श्रीवास्तव, हरि प्रकाश, अनूप गुप्ता, भगवत श्रगिरिषी, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल नन्दलाल, प्रकाश झा, राजकुमार बदलानी, राम सिंह, आर एस साहू आदि सदस्य उपस्थित रहे।महिला मंडल से रुची सोनी, नम्रता गर्ग, सपना गुप्ता, पूनम अग्रवाल, सुनीता गुबरेले, दीप्ति सोनी, नीलम साहू आदि उपस्थित रहीं।
अंत में रवि कपूर जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अटल सेवा संस्थान की यह पहल प्रियंका बिटिया के जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने में मदद करेगी। उन्होंने सभी के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि आगे भी सभी का सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा।
टीम ttn से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

