Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

हरदोई: स्कूल में जहरीली गैस से बेहोश होकर गिरे बच्चे टीचरों ने गोद में उठाकर बाहर निकाला गंभीर बच्चो को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया डीएम एसपी मौके पर पहुँचे

 स्कूल में जहरीली गैस से बेहोश होकर गिरे बच्चे टीचरों ने गोद में उठाकर बाहर निकाला गंभीर बच्चो को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया डीएम एसपी मौके पर पहुँचे


संडीला लायंस पब्लिक स्कूल मे खराब हुई बच्चो की तबियत फॉरेंसिक टीम और पुलिस प्रशासन मोके पर मौजूद


चन्दगीराम मिश्रा

हरदोई यूपी

हरदोई- संडीला में एक स्कूल में अचानक गैस रिसाव हो गया। गैस की गंध फैलते ही बच्चे घबराकर क्लास से बाहर भागे, लेकिन 16 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। कई बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े, जबकि कुछ को खांसी और उल्टी होने लगी।लायंस पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और सीनियर छात्रों ने बच्चों को गोद में उठाकर बाहर निकाला और स्कूल के वाहनों से आरबी अस्पताल भेजा। अचानक बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई फिलहाल, डॉक्टर बच्चों का इलाज कर रहे हैं। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 SDM ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर गैस लीक के वास्तविक कारणों की जांच में जुट गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल के लैब से गैस या केमिकल का रिसाव हुआ है स्कूल के मालिक एच एन सिंह की मौत हो चुकी है। वह कताई मिल के जीएम थे। फिलहाल, स्कूल की देखरेख उनकी पत्नी कर रही हैं। स्कूल में करीब 1000 छात्र पढ़ते हैं। तीन मंजिला स्कूल की दूसरी मंजिल पर लैब बनी है छात्रों ने बताया, "सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल खुला। डेढ़ घंटे बाद यानी 10 बजे दूसरी मंजिल पर गैस लीक हुई। 12 वीं क्लास के चार बच्चे बेहोश होकर गिर गए। थोड़ी देर बाद पहली मंजिल के बच्चे भी बेहोश होने लगे।"इसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे घबराकर बाहर भागने लगे। स्कूल प्रबंधन ने वैन से छात्रों को अस्पताल भेजा। 

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अनुनय झा और एसपी अशोक कुमार मीणा स्कूल पहुंचे और शिक्षकों से पूरी जानकारी ली स्कूल कोआर्डिनेटर अपूर्वा भदौरिया ने बताया कि मैं 12 की क्लास ले रही थी, इस दौरान एक बच्चे अभिनव ने आकर बताया कि मैम क्लास में कुछ दिक्कत हो गई है, मुझे खांसी आ रही है। मैं जाकर क्लास का गेट खोलकर देखा तो 9वीं के बच्चे बाहर आ रहे थे। सभी क्लास के बच्चों को ग्राउंड में बुलाकर मर्ज कर दिया परिजन बोले- बच्चों को बहुत दिक्कत, बेहोश हो जा रहे छात्रों के घरवालों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बच्चों को बहुत दिक्कत हो रही है, कई बच्चे बेहोश हो रहे हैं। बच्चों को धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है, लेकिन पूरा स्कूल खाली नहीं कराया जा रहा। 

एक पेरेंट्स ने कहा- स्कूल के पीछे लाश जलाई जाती है और इसके बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं देता। मेरी बेटी की तबीयत खराब हो गई है। बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही है डीएम अनुनय झा ने बताया कि सुबह 10 बजे कुछ बच्चों की गैस रिसाव के तबीयत खराब हुआ है। जिसमें 16 बच्चे बीमार की तबीयत खराब हुई थी। 15 की स्थिति नार्मल है। एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर KGMU रेफर किया गया। स्कूल जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। जो भी होगा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe